आज 6 घंटे गुल रहेगी बिजली: गोलंबर, सिंडिकेट, सिविल लाइन समेत कई इलाकों में कटौती

0
727

——–11 हजार वोल्ट की जर्जर तारों को बदला जाएंगा                                                                बक्सर खबर। आज मंगलवार को शहरवासियों को बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ेगी। बिजली विभाग ने औद्योगिक फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखने की घोषणा की है। विभाग के अनुसार, इस दौरान 11 हजार वोल्ट की जर्जर तारों को बदला जाएगा, जिससे बार-बार हो रही फॉल्ट की समस्या से छुटकारा मिल सके। गोलंबर, सिंडिकेट, सिविल लाइन, शिवपुरी समेत कई प्रमुख इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। यह सभी क्षेत्र औद्योगिक फीडर से जुड़े हैं, जहां मरम्मत का कार्य किया जाना है।

बिजली विभाग ने बताया कि पुराने तारों की वजह से पिछले कुछ महीनों में कई बार आपूर्ति बाधित हुई थी। अब इन्हें बदलने का कार्य शहर में पीछले कई दिनों से चल रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को स्थायी समाधान मिल सके। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें और मरम्मत कार्य के दौरान संयम बनाए रखें। यदि किसी कारणवश कार्य तय समय पर पूरा नहीं हो सका, तो वैकल्पिक तिथि निर्धारित कर उपभोक्ताओं को सूचित किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here