मऊ के तीन तस्कर चढ़े उत्पाद विभाग के हत्थे, 44 पेटी शराब के साथ ट्रक जब्त

0
316

बालू के बहाने शराब की तस्करी, वीर कुंवर सिंह सेतु पर ट्रक से 423 लीटर शराब बरामद                                            बक्सर खबर। “आम के आम, गुठलियों के दाम” कुछ ऐसा ही मामला मंगलवार को वीर कुंवर सिंह सेतु पर सामने आया, जब उत्पाद विभाग की टीम ने लाल बालू की आड़ में भारी मात्रा में शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया। जानकारी के अनुसार एक 12 चक्के वाला टाटा ट्रक यूपी 54 टी -7505 उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहा था। उत्पाद विभाग की चेक पोस्ट पर तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 44 पेटी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 423 लीटर बताई जा रही है। बिहार से बालू भरकर यह ट्रक उत्तर प्रदेश गया था, जहां बालू ऊंचे दामों पर बेची गई। लौटते समय ट्रक में मोहम्मदाबाद से शराब लादकर बिहार के बिहटा में डिलीवरी देने के लिए तस्करी की जा रही थी।

उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि विभाग की टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब का ब्यौरा: किंगफिशर बीयर: 9 पेटी 216 बोतल –108 लीटर मैजिक मोमेंट्स वोडका: 1 पेटी 12 बोतल – 9 लीटर रॉयल स्टैग व्हिस्की: 6 पेटी 72 बोतल – 54 लीटर रॉयल ग्रीन व्हिस्की: 3 पेटी 36 बोतल – 27 लीटर देसी शराब: 25 पेटी 225 लीटर कुल विदेशी शराब: 90 लीटर कुल शराब मात्रा: 423 लीटर।  गिरफ्तार आरोपी: मुलायम यादव 45 वर्ष, पिता- श्रीकांत यादव, निवासी- मऊ, ब्रिजेश यादव 45 वर्ष, पिता- छोटू यादव, निवासी- मऊ, गोलू यादव 35 वर्ष, पिता- सखराज यादव, निवासी- मऊ उत्पाद विभाग ने ट्रक व शराब को जब्त कर तीनों आरोपियों के खिलाफ शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विभाग आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here