-पुलिस कर रही है पांच हत्या करने वाले इनामी अपराधी की तलाश
बक्सर खबर। जिले की पुलिस इस वक्त हाई अलर्ट पर है। एसपी स्वयं मुख्यालय छोड़ ग्रामीण इलाके में जमे हुए हैं। सूचना मिल रही है पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सुरेश राजभर के तीन पुराने साथी गिरफ्तार किए गए हैं। हालांकि प्रशासनिक स्तर से अभी गोपनीयता बरती जा रही है। लेकिन, अपराध जगत के सूत्रों का कहना है पुलिस इनामी अपराधी मुन्ना राजभर को तलाश रही है। जिसके उपर पांच हत्याओं का आरोप है। उसने राजपुर थाना के लक्ष्मणपुर डेरा गांव में इन घटनाओं को अंजाम दिया था।
इसकी वजह यह थी कि उसी गांव में उसके भाई सुरेश राजभर समेत छह अपराधी मुठभेड़ में मारे गए थे। यह ऑपरेशन 32 घंटे से अधिक चला था। जिसमें मारे गए सात अपराधियों का शव लेने कोई परिजन तक सामने नहीं आया। फिलहाल जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार रामपुर, निकरिस व धर्मपूरा के एक-एक व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पूछने पर पुलिस के अधिकारियों ने कहा इस मामले में अगले दिन जानकारी दी जाएगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस मुन्ना राजभर के करीब पहुंच गई है।






























































































