22 दिनों तक होगा रामलीला-रासलीला का मंचन, शहर के अलग-अलग इलाकों में बनाई गई सहयोग टोली बक्सर खबर। शहर की ऐतिहासिक रामलीला को और भी भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए रामलीला समिति ने कमर कस ली है। इसी सिलसिले में मंगलवार की शाम किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष रोहतास गोयल ने की, जबकि संचालन सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा ने किया। महोत्सव को भव्य बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही नगर के विभिन्न क्षेत्रों चरित्रवन, सिविल लाइन, मित्र लोक कॉलोनी, स्टेशन रोड, बाबा नगर, बाईपास रोड और औद्योगिक क्षेत्र में सहयोग राशि जुटाने के लिए अलग-अलग टोलियों का गठन किया गया।
इस बार रामलीला कार्यक्रम के लिए वृंदावन की सुप्रसिद्ध मंडली “श्री राधा माधव रासलीला एवं रामलीला संस्थान” को अनुबंधित किया गया है, जिसके निर्देशन में स्वामी सुरेश ‘व्यास जी’ ब्रज के कलाकारों संग प्रस्तुति देंगे। 22 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में दिन में कृष्णलीला और रात में रामलीला का मंचन होगा। समिति के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ 14 सितंबर यानी जिउतिया को शाम में ‘गणेश पूजन एवं शिव विवाह’ से होगा। इसके बाद प्रतिदिन दिन में कृष्णलीला और रात में रामलीला के प्रमुख प्रसंग मंचित होंगे।

प्रमुख तिथियां और प्रसंग इस प्रकार हैं:
17 सितम्बर – श्रीराम जन्म व नामकरण
18 सितम्बर – विश्वामित्र आगमन, ताड़का वध
21 सितम्बर – सीता स्वयंवर, धनुष यज्ञ
25 सितम्बर – दशरथ मरण, चित्रकूट में भरत मिलन
28 सितम्बर – सुग्रीव मित्रता, वाली वध
02 अक्टूबर – रावण, मेघनाथ, अहिरावण वध
04 अक्टूबर – भरत मिलाप (जमुना चौक पर)
05 अक्टूबर – भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक
बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश संगम ने गत वर्ष का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया और सभी सदस्यों से इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग देने की अपील की। वहीं मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि आयोजन की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। इस बैठक में लाइसेन्सदार कृष्ण कुमार वर्मा, मंच प्रभारी उदय सर्राफ, अधिवक्ता बसंत चौबे ‘भारत’, हरिशंकर गुप्ता, अनिल मानसिंहका, कमलेश्वर तिवारी, विनोद चौधरी, दीपक गुप्ता, सुभाष प्रसाद, तेज प्रताप सिंह ‘छोटे’, ब्रजमोहन सेठ, सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।