-यात्री ने दर्ज करवाया था सनहा ,उसके आलोक में हुई करावाई
बक्सर खबर। जीआरपी पुलिस ने मंगलवार को एक चोर को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जेल भेजा गया चोर सिमरी थानां क्षेत्र के रामपुर मठिया गांव के रहने वाले मदन गोंड का 20 वर्षीय पुत्र भोला गोंड बताया गया है । जिसके पास से रेल पुलिस ने चोरी हुए सैमसंग गैलेक्सी एम30एस एंड्रॉयड मोबाइल फोन को बरामद कर उसे जेल भेज दिया । इस मामले की पुष्टि करते रेल थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि कुछ दिन पहले मोबाइल चोरी का सनहा दर्ज हुआ था । उसके आलोक में करवाई कर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया ।




























































































