छोटे भाई के लिए बड़े ने छोड़ा मैदान, पंकज ही लड़ेंगे जिला परिषद का चुनाव

0
1811

बक्सर खबर। पंचायत चुनाव वर्ष 2026 में होंगे। इस वजह से चुनावी तैयारी में जुटे लोग अभी से मैदान में चहलकदमी करने लगे हैं। इसी कड़ी में सिमरी प्रखंड के बलिहार गांव निवासी मुरली सिंह के पुत्र पंकज सिंह भी ताल ठोकने की चर्चा कर रहे हैं। इससे पूर्व उनके बड़े भाई व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कमला देवी के पुत्र संजीव सिंह ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इन लोगों का गांव सिमरी प्रखंड की पश्चिमी सीट में आता है। हालांकि यह सीट पूर्व से सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। इस वर्ष आरक्षण रोस्टर में बदलाव होना है।

ऐसे में इस छेत्र से चुनाव लड़ने वाले लोग अभी से सक्रिय हो गए हैं। लेकिन, पंकज के चुनाव लड़ने की सूचना के बाबत जब संजीव सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा। मैं नहीं मेरा छोटा भाई भी चुनाव लड़ेगा। वह सामाजिक रूप से सक्रिय है और युवा भी। मेरी भी इच्छा है उसको मौका मिलना चाहिए। समाज के लोगों से भी आग्रह है, पंकज को लोग स्नेह दें। मेरा स्नेह और सहयोग दोनों उसके लिए है। हालांकि पंकज किस सीट से चुनाव लड़ेंगे अभी यह तय नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here