रघुनाथपुर में माकपा का जीवी कार्यक्रम सम्पन्न, राज्य व जिला स्तर के नेता रहे शामिल बक्सर खबर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी की जिला इकाई द्वारा रविवार को रघुनाथपुर में एक दिवसीय जीवी अर्थात जन संवाद व विचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य अरुण कुमार ओझा ने की, जबकि उद्घाटन पार्टी के जिला सचिव परमहंस सिंह ने अतिथि कामरेडों का स्वागत कर किया। इस मौके पर राज्य कमेटी की ओर से माकपा कैमूर जिला सचिव एवं राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड रंगनाथ पासवान भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज देश की जनता सामंतवादी व्यवस्था से ऊब चुकी है और समाजवाद की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है।
उन्होंने कहा, “दुनिया के कई देशों में वामपंथी सरकारें बन रही हैं। अब लोगों को समझ में आने लगा है कि जाति और धर्म के नाम पर देश नहीं चल सकता।’’ उन्होंने कहा कि जब यूपीए सरकार में कम्युनिस्टों का समर्थन था, तब सूचना का अधिकार और भोजन का अधिकार जैसे जनहित के कानून अस्तित्व में आए। उन्होंने इसे कम्युनिस्ट आंदोलन की बड़ी उपलब्धि बताया। कॉमरेड पासवान ने कहा कि माकपा देश की एकमात्र पार्टी है जो पूंजीपतियों से चंदा नहीं लेती और साफ-सुथरी राजनीति की मिसाल पेश करती है। इसलिए जात-पात और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली ताकतें माकपा का विरोध करने में लगी रहती हैं।
कार्यक्रम में हुक्म सिंह, हरेराम सिंह, मनोज केसरी, कमला सिंह, पारस नाथ सिंह, नेताजी कन्हैया सिंह, धीरेन्द्र चौधरी, मोतीलाल सिंह और राजगृह साह जैसे कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। अंत में अरुण कुमार ओझा ने सभी का आभार व्यक्त किया और पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने की अपील की।