बच्चों को मिला अवार्ड, डायरी-पेन और फ्री कंप्यूटर शिक्षा का तोहफा बक्सर खबर। ब्रह्मपुर के ऊपरी ग्राहथा स्थित ओएस यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में सोमवार को कंप्यूटर रोजगार दिवस खास अंदाज में मनाया गया। ओम कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर महावीर सर ने खुद बच्चों के साथ केक काटकर इस दिन को सेलिब्रेट किया। मौके पर पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उत्कृष्ट अवार्ड, डायरी, पेन और पेंसिल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “हमारे कंप्यूटर सेंटर से अब तक हजारों बच्चे सीखकर नौकरी, रोजगार और बिजनेस में आगे बढ़ चुके हैं। कंप्यूटर आज के समय में सबसे बड़ा रोजगार देने वाला साधन बन चुका है। इसलिए हम सरकार से अपील करते हैं कि बिहार में भी कंप्यूटर रोजगार दिवस को आधिकारिक मान्यता दी जाए।” उन्होंने घोषणा की कि उनके सेंटर से मैट्रिक और इंटर पास सभी छात्रों को फ्री में कंप्यूटर की पढ़ाई करवाई जाएगी। इस खास कार्यक्रम में शिक्षक अनीता कुमारी, सोनू चौबे, आशुतोष मिश्रा, मनोज दुबे, काजल कुमारी, वंदना, संध्या, सुमन, चंचल, कृष्णा उपाध्याय समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।