-हर अवसर पर आप कर सकते हैं शानदार व्यवहार
बक्सर खबर। भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद आभूषण ब्रांड “तनिष्क”(बक्सर, ज्योति चौक) में रविवार (4th अगस्त) को ‘फ्रेंडशिप डे’ का आयोजन किया गया। इस शानदार आयोजन में शहर के बहुत सारे ग्राहक अपने अपने दोस्तों के साथ शामिल हुए और इस दिन को यादगार बनाया। केक कटा और सबने मिल बैठकर अपनी पुरानी यादें ताजा की। शानदार अवसर को प्रेरक बनाने और फ्रेंडशिप डे को केवल किसी उम्र तक नहीं सिमटा रहे। इसकी भी चर्चाएं हुई। बातें चली मो भगवान श्रीकृष्ण तक की चर्चा हुई।
जीवन में एक मित्र श्री कृष्ण जैसा होना चाहिए जो हमारे लिए युद्ध न लड़े पर सच्चा मार्गदर्शन दिखाता रहे। और एक दोस्त कर्ण जैसा भी होना चाहिए जो हमारी गलती के बावजूद हमारे लिए युद्ध लड़े। वहीं काम बक्सर में “तनिष्क” भी अपने ग्राहकों के साथ कर रहा है। अपने ग्राहकों के साथ मित्र का व्यवहार और हर मौके पर लुटाता है प्यार। स्टोर प्रबंधन ने बताया फिलहाल हमारे यहां हीरों के आभूषणों के वैल्यू पर 25% तक और गोल्ड ज्वैलरी की मेकिंग पर 20% तक का आकर्षक छूट मिल रही है। विशेष जानकारी के लिए 9262993481 पर संपर्क करें। (विज्ञापन हित की खबर )

































































































