तनिष्क में क्रिसमस का रंगारंग जश्न, बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता बनी आकर्षण

0
54

प्रतिभाशाली बच्चों को मिले उपहार, ग्राहकों को दी गई गोल्डन हार्वेस्ट और नए ऑफर्स की जानकारी                           बक्सर खबर। शहर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित तनिष्क शोरूम में क्रिसमस के अवसर पर खासा उत्साह और उमंग देखने को मिला। क्रिसमस के मौके पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में तनिष्क के ग्राहकों के साथ-साथ बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन का मुख्य आकर्षण बच्चों के लिए रखी गई ड्राइंग प्रतियोगिता रही, जिसमें नन्हे कलाकारों ने अपनी रचनात्मकता से सभी का दिल जीत लिया। ड्राइंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार बच्चों का चयन किया गया। चयनित बच्चों को स्टोर मैनेजर आदित्य पाण्डेय द्वारा आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के चेहरों पर खुशी और अभिभावकों में गर्व नजर आया। इस अवसर पर स्टोर मैनेजर ने ग्राहकों को तनिष्क गोल्डन रिवाह एडवांटेज और तनिष्क गोल्डन हार्वेस्ट प्लान की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये योजनाएं निवेश के लिहाज से काफी लाभदायक हैं और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। वर्तमान में तनिष्क द्वारा 9 कैरेट से अधिक पुराने सोने पर 0 प्रतिशत कटौती की सुविधा दी जा रही है। इस खास ऑफर का लाभ उठाने के लिए उन्होंने जिलेवासियों को तनिष्क में आने का आमंत्रण दिया। साथ ही बताया गया कि जनवरी के पहले सप्ताह में तनिष्क फेस्टिवल ऑफ डायमंड का विशेष ऑफर आने वाला है, जिसकी झलक भी ग्राहकों को दी गई।इसके अलावा ज्वेलरी क्लीनिंग और पॉलिशिंग सेवा के बारे में जानकारी देते हुए स्टोर मैनेजर ने कहा कि ग्राहक अपनी पुरानी ज्वेलरी को नए जैसा बनाने के लिए इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम में मौजूद ग्राहकों और बच्चों ने स्थानीय तनिष्क की इस पहल की जमकर सराहना की। बच्चों के आग्रह पर यह भी घोषणा की गई कि ड्राइंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन अब 28 दिसंबर को किया जाएगा, जिसमें सभी बच्चे अपने अभिभावकों के साथ भाग ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here