तनिष्क में धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव

0
141

बच्चों की राधा-कृष्ण झलकियों ने बांधा समां, ग्राहकों के लिए खास ऑफर                                                    बक्सर खबर। ज्योति प्रकाश चौक स्थित तनिष्क में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और भक्तिमय माहौल में मनाया गया। महोत्सव की शुरुआत विधिवत पूजा और आरती से हुई। कार्यक्रम में शहर के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। किसी ने राधा-कृष्ण का रूप धरा, तो कोई कृष्ण-सुदामा और लड्डू गोपाल बनकर मंच पर उतरा। बच्चों की मासूम अदाओं ने माहौल को भक्ति और आनंद से भर दिया। बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी पूरे आयोजन का खूब आनंद लेते दिखे।

तनिष्क के मैनेजर मृण्मय चटर्जी और फ्लोर मैनेजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि तनिष्क केवल बिजनेस तक सीमित नहीं है, बल्कि मानवीय मूल्यों और ग्राहकों की भावनाओं को भी महत्व देता है। भारतीय संस्कृति में त्योहारों का खास महत्व है और आभूषण इन त्योहारों की शोभा बढ़ाते हैं। कार्यक्रम को तनिष्क के हेड कैशियर योगेश जी के साथ-साथ निशा, अंशु, शिखा, निवेदिता, पूजा, संध्या, पल्लवी, प्रकाश, प्रदीप समेत पूरे स्टाफ ने मिलकर आयोजन को यादगार बना दिया।

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तनिष्क में राधेकृष्ण की रुप सज्जा में बच्चे

जन्माष्टमी और तीज को खास बनाने के लिए तनिष्क बक्सर ने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किए हैं। हीरों के आभूषणों की वैल्यू पर 20% तक छूट, गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 20% तक छूट, ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज पर आकर्षक ऑफर, इसके साथ ही तीज की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here