-खुद की पॉकेट मनी से दूसरों की सहायता
बक्सर खबर। भारतीय संस्कृति और यहां के संस्कार। पूरी दुनिया को प्रेरणा देते हैं। हर जगह कुछ लोग ऐसे दिख जाते हैं। जिनका बेहतर कार्य देख लोग प्रशंसा करते हैं। नावानगर प्रखंड के आथर पंचायत के इन युवाओं की तस्वीर आप देख रहे हैं। इसमें शामिल सभी छात्र हैं।जिन्होंने अपने परिवार से मिले खुद के खर्च के रुपये को एकत्र किया।
उससे राशन खरीदा और सोमवार को उसका वितरण गांव के गरीब लोगों के बीच किया। बच्चों के इस नेक प्रयास को देख परिवार वालों ने कुछ और मदद की। इस अभियान में विकास, विवेक, रोहित, अमित, अशरफ़, सोनू, मुबारक, पियूष व अंकित आदि ने सहयोग प्रदान किया। ऐसी हमदर्दी सबके अंदर होनी चाहिए। तभी हम इस विकट घड़ी में मानवता को जिंदा रख पाएंगे।




























































































