सुरक्षा से लेकर जमाखोरी और फेक न्यूज तक प्रशासन सख्त, हर गतिविधि पर रखी जा रही पैनी नजर बक्सर खबर। पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच अघोषित युद्ध जैसे हालात को लेकर बक्सर सहित पूरे बिहार में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। शुक्रवार को बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक हुई, जिसमें बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने हिस्सा लिया। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जिलों के सभी संवेदनशील प्रतिष्ठानों जैसे मंदिर-मस्जिद, ऊर्जा संस्थान, पेट्रोलियम पाइपलाइन, रेलवे ट्रैक, गंगा पुल, बराज आदि की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही न बरती जाए। इन सभी स्थानों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था और निरंतर निगरानी के निर्देश दिए गए।
सुरक्षा के तहत होटल, लॉज और साइबर कैफे में सघन छापेमारी के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पहले से लगे कैमरों को भी क्रियाशील किया जाएगा।फेक न्यूज और अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया की खास निगरानी होगी। जिला नियंत्रण कक्ष को एक्टिव मोड में रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। शहर के अंदर और बाहर जाने वाले रास्तों पर नियमित चेकिंग होगी। रात में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है। पर्यटक स्थलों पर भी पुलिस बल की विशेष तैनाती की जा रही है। व्यापारियों को हिदायत दी गई है कि वे खाद्यान्न की जमाखोरी न करें। अगर ऐसा पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। UAPA के तहत जेल में बंद या बेल पर बाहर चल रहे खतरनाक अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके।