डुमरांव प्रखंड के अकालुपुर सहित कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त पुलियाओं का जायजा, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने शनिवार को डुमरांव प्रखंड क्षेत्र के कई पुलियाओं का निरीक्षण किया और जमीनी हालात का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया, साथ ही सुरक्षा को लेकर भी विशेष सावधानी बरतने को कहा। अकालुपुर पुलिया के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण कार्य प्रमंडल डुमरांव के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है। नई पुलिया के निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और दो से तीन दिन में काम शुरू हो जाएगा।
डीएम ने निर्देश दिया कि वैकल्पिक आवागमन के लिए डायवर्शन का कार्य दो दिन के अंदर पूरा कर लिया जाए और पुरानी पुलिया को ध्वस्त कर नया निर्माण तुरंत शुरू किया जाए। साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बैरेकेटिंग लगाने के निर्देश भी दिए गए। अनुमंडल कार्यालय से जुड़ने वाली टेडकी पुलिया के पास स्थित पुलिया को भी डीएम ने देखा और सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कार्य कराने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए नए पुलिया निर्माण की प्रक्रिया नियमानुसार शुरू की जाए। अरैला के पास स्थित पुलिया की साइड वॉल क्षतिग्रस्त पाई गई। डीएम ने इस पुलिया पर भी सुरक्षात्मक कार्य शीघ्र कराने का निर्देश दिया।
सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर पुलिया निर्माण कार्य अगले दो-तीन दिनों में शुरू होगा। केसठ प्रखंड के भट्टठा पुलिया नहर पर स्थित यह पुलिया भी जल्द निर्माण के दायरे में आएगी। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

































































































