रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से बच गई महिला की कीमती सामान बक्सर खबर। आरपीएफ की चौकसी और तत्परता से शुक्रवार को चौसा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा में बड़ी सफलता मिली। लगातार चल रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत तैनात आरक्षी श्याम नारायण सिंह यादव ने एक संदिग्ध को महिला यात्री का पर्स लेकर भागते रंगेहाथ पकड़ लिया। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, प्रधान आरक्षी वीरेंद्र कुमार गुप्ता और आरक्षी सोना लाल यादव की टीम मौके पर पहुंची। पकड़े गए युवक की पहचान मन्नू राजभर पिता-रामकरेश राजभर, निवासी-हरकनपुर, गहमर, गाजीपुर के रूप में हुई।
जांच में उसके पास से एक लेडिज पर्स बरामद हुआ, जिसमें वीवो कंपनी का स्मार्टफोन और अन्य सामान मिला। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने रात के समय ट्रेन में सोई महिला यात्री से यह सामान चोरी किया था। गिरफ्तार युवक को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना को सौंप दिया गया।


































































































