मात्र 450 रुपये में शुरू करें व्यवसाय, चूजों के साथ सरकार देगी घर बनाने का पैसा

0
1406

जिला पशुपालन विभाग में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा चयन                                              बक्सर खबर। ग्रामीण परिवारों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही 45 चूजा वितरण योजना के लिए अब 20 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। पहले निर्धारित तिथि को बढ़ाते हुए विभाग ने लाभार्थियों को अतिरिक्त समय दिया है। योजना का लाभ पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर मिलेगा, इसलिए इच्छुक लोग बिना देर किए आवेदन पूरा करें। जिले में कुल 298 लाभार्थियों का चयन किया जाना है। इनमें सामान्य वर्ग से 117, अनुसूचित जाति से 169 और अनुसूचित जनजाति से 12 लोगों को शामिल किया जाएगा।

योजना के तहत चयनित आवेदकों को दो प्रमुख लाभ मिलेंगे। पहला, 45 चूजों का वितरण जिसके लिए लाभार्थी को प्रति चूजा 10 रुपये की दर से कुल 450 रुपये जमा करने होंगे। दूसरा, चूजों के लिए नाइट शेल्टर/केज बनाने हेतु विभाग द्वारा सीधे बैंक खाते में एक हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जाएगी। उनवांस के पशुचिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इच्छुक आवेदक विभाग द्वारा जारी आवेदन प्रारूप जिला पशुपालन कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रामसेवक साह ने कहा कि आवेदन के साथ आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, फोटो, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, आवासीय व आय प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here