खेल से ही होगा युवाओं का सर्वांगीण विकास: डीएम 

0
85

नारायणपुर में बना आधुनिक खेल मैदान, बास्केटबॉल खेल का किया शुभारंभ                                        बक्सर खबर। इटाढ़ी प्रखंड के नारायणपुर में अब ग्रामीण बच्चों और युवाओं को खेल का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिल गया है। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर परिसर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित खेल मैदान में बास्केटबॉल खेल का विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने किया। इस बहु-उपयोगी खेल मैदान में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रनिंग ट्रैक, ऊंची कूद, लंबी कूद और स्टोर रूम जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र और युवा मौजूद थे।

अंशुल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की पहल पर सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अभ्यास का सुरक्षित और उपयुक्त स्थान मिल सके। उन्होंने कहा कि अभी तक युवा सड़कों और हाईवे पर दौड़ लगाकर अभ्यास करते थे, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता था। अब खेल मैदान के निर्माण से वे सुरक्षित ढंग से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकेंगे। उन्होंने ने कहा, “खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि जीवन में अनुशासन भी सिखाता है। खेलों से बच्चों में जीत का जुनून, टीम भावना और आत्मविश्वास पैदा होता है। यही बच्चे आगे चलकर गांव, जिला और देश का नाम रोशन करते हैं।”

नारायणपुर का खेल मैदान

ग्रामीणों ने बताया कि बीते वर्ष नारायणपुर पंचायत के रवि कुमार, पिता गोपाल सिंह, का चयन भारतीय सेना में हुआ है। उनका अभ्यास इसी क्षेत्र में हुआ करता था। कार्यक्रम के अंत में डीएम ने युवाओं से खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने जीवन में खेल को शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह के मैदान न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को निखारेंगे, बल्कि नई पीढ़ी को स्वस्थ और अनुशासित भी बनाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here