बक्सर खबर। नावानगर प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के संबंध में प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार को दोपहर तेज आंधी के साथ हो रही बारिश के दौरान ऐसा हुआ। नावानगर थाना के अतिमी टोला निवासी बिनोद सिंह की पुत्री नंदनी कुमारी के पास ही ठनका गिरा। घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही पास में खड़ा गाय का बछडा भी मर गया।
दूसरी घटना नावानगर प्रखंड के बासुदेवा ओपी के गोविन्दपुर गांव में हुई। रमाशंकर सिंह का दस वर्षीय पुत्र शिवम कुमार ठनके की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की माने तो दोनो ही जगह बच्चे प्रथम बारिश का आनंद लेने घर से बाहर निकले थे। अचानक काल के गाल में समा गये।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा दोनो बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुराना सदर अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में नावानगर थानाप्रभारी जुनैद आलम ने बताया कि दोनो में यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम करा शव उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घटना के बाद इन गांवों में मातम पसरा हुआ है। बच्चों की मौत ने सबको मर्माहत कर दिया है।






























































































