डीएम साहिला का आदेश, कक्षा 9 से 12 तक के समय में बदलाव, अब सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 बजे तक ही चलेंगी कक्षाएं बक्सर खबर। जिले में मौसम के अचानक बदले मिजाज और अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाया है। जिलाधिकारी साहिला के आदेश पर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक, साथ ही प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 5 जनवरी से 8 जनवरी तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाएं पूर्ववत नहीं बल्कि संशोधित समय-सारिणी के तहत संचालित होंगी। इन कक्षाओं की पढ़ाई प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक ही की जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके।
जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे आदेश के अनुरूप अपनी समय-सारिणी में आवश्यक बदलाव सुनिश्चित करें। हालांकि, प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रखी गई है । साथ ही शिक्षा विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, नगर निकायों एवं पुलिस प्रशासन को सख्त अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि जिले के बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की पूरी तरह रक्षा हो सके।





























































































