वाराणसी में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस, शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार बक्सर खबर। शहर के ठठेरी बाजार निवासी और जिले के वरिष्ठ पत्रकार मन्नू मधेशिया का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर से जिले के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी पत्रकार साथियों ने उन्हें एक सरल, मिलनसार और निष्पक्ष पत्रकार के रूप में याद किया। परिवार के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष बताई गई है। वे अपने पीछे दो पुत्रों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
बड़ा बेटा पवन कुमार लंबे समय तक बक्सर में एक प्रमुख हिंदी दैनिक से जुड़े रहे और फिलहाल स्वयं का व्यवसाय कर रहे हैं, जबकि छोटा पुत्र विजय मधेशिया उत्तर प्रदेश के एक प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक में पत्रकारिता कर रहे हैं। उनके निधन के बाद वाराणसी से पार्थिव शरीर को बक्सर लाया गया, जहां उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है। परिवार के अनुसार, आज संध्या पांच बजे नगर के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बक्सर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय और संरक्षक रामएकबाल ठाकुर सहित कई पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मन्नू मधेशिया का निधन जिले की पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।































































































