इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में ली अंतिम सांस, सामाजिक कार्यों में भी थे सक्रिय बक्सर खबर। इटाढ़ी प्रखंड के वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी और जन सुराज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता जितेन्द्र राम का सोमवार की सुबह पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही इटाढ़ी सहित पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। जितेन्द्र राम लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े रहे और सामाजिक मुद्दों पर उनकी पकड़ बेहद मजबूत थी। वे गरीबों और वंचितों की आवाज को बुलंद करने के लिए हमेशा आगे रहते थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत और सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।
बक्सर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, संरक्षक रामएकबाल ठाकुर, पत्रकार प्रेमनाथ दुबे, सुबोध कुमार सिंह, धर्मेन्द्र पाण्डेय, पिन्टु पाठक, राकेश कुमार सिंह सहित कई साथियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीं इटाढ़ी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद संजय पाठक, पीएचसी प्रभारी डॉ. श्रीनिवास उपाध्याय, डॉ. अजीत केशरी, भाजपा नेत्री पूनम रविदास, बसपा प्रत्याशी लालजी राम, वार्ड पार्षद विजय राम, सत्यपाल पाठक, कमलेश पाठक, कीर्तन पाठक, अरुण राम, सोनू दुबे आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

































































































