नई दिल्ली में हुआ निधन, शनिवार को न्यायिक कार्य से अधिवक्ता रहेंगे विरत बक्सर खबर। न्याय जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ और विद्वान अधिवक्ता जितेंद्र कुमार दूबे 58 वर्ष का निधन हो गया है। वे डुमरांव अनुमंडल के दसियाव गांव के निवासी थे। बताया गया कि वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और नई दिल्ली में उपचार के दौरान शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। न्यायालय परिसर में वकीलों ने उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वर पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने बताया कि दिवंगत अधिवक्ता के सम्मान में शनिवार को बक्सर न्यायालय के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। जितेंद्र कुमार दूबे अपने सरल स्वभाव, कानून की गहरी समझ और मृदुभाषी व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से न सिर्फ अधिवक्ता समुदाय बल्कि पूरे न्यायिक परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है।
 
            






