पुरानी वोटर लिस्ट से चुनाव कराने की मांग पर 8 अगस्त को माकपा का राज्यव्यापी प्रदर्शन

0
49

जिला कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला, मतदाता सूची में गड़बड़ियों पर जताई चिंता                                    बक्सर खबर। मतदाता सूची में हो रही अनियमितताओं को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अब सड़कों पर उतरेगी। इसी मुद्दे को लेकर माकपा की जिला कमेटी की एक अहम बैठक शुक्रवार को स्थानीय मल्लाह टोली स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पारसनाथ सिंह ने की, जबकि संचालन अरुण कुमार ओझा ने किया। बैठक में जिला सचिव परमहंस सिंह ने विगत बैठकों के निर्णयों की समीक्षा करते हुए विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को राज्य स्तर पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मतदाता सूची में हो रही गड़बड़ियों को लेकर राज्यभर में विरोध दर्ज कराया जाएगा।

परमहंस सिंह ने कहा कि वर्तमान में जो नई मतदाता सूची तैयार की जा रही है, उसमें भारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। कई पुराने और वास्तविक मतदाता सूची से गायब कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इतने कम समय में पूरी सूची को सही कर पाना संभव नहीं है, ऐसे में सरकार को पुराने वोटर लिस्ट के आधार पर ही चुनाव कराने चाहिए। पार्टी ने निर्णय लिया है कि आगामी 8 अगस्त को बक्सर सहित पूरे बिहार में धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा। माकपा का कहना है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह जरूरी कदम है और इसे सफल बनाने के लिए सभी वामपंथी दलों को एकजुट होना होगा।

बैठक में शामिल माकपा के कार्यकर्ता

बैठक के दौरान संगठन विस्तार को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसी क्रम में कन्हैया सिंह को जिला कमेटी में शामिल किया गया। बैठक को धीरेंद्र चौधरी, रामाश्रय राय, कन्हैया सिंह, मोतीलाल सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया। सभी ने मतदाता सूची में सुधार और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने की जरूरत पर बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here