– भूमि का उचित मुआवजा मांग रहे हैं प्रभावित किसान
बक्सर खबर। चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्लांट के सामने पिछले 37 दिनों से किसान धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि उन्हें भूमि का उचित मुआवजा मिले। जो जमीन रेलवे लाइन और वाटर सप्लाई कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की जानी है। धरना दे रहे आधा दर्जन गांव के प्रभावित किसानों से मिलने के लिए मंगलवार को सदर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर एसजेवीएन कंपनी के एचआर हेड पवन वर्मा को भी बुलाया।
किसानों की मांग सुनने के बाद एसडीओ ने कहा उनकी मांग जायज हैं। इसकी सूचना संबंधित विभाग और अधिकारियों को भेजी जाएंगी। उनका आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने कहा। हम परियोजना का विरोध नहीं कर रहे। हम अपने हक की बात कर रहे हैं। बातचीत के लिए हम लोग तैयार हैं। हमारी मांगों पर उचित कदम उठाया जाए। हम प्रशासन का सहयोग करेंगे। लेकिन, हमारी मांगों को पूरा किए बगैर कोई जमीन का अधिग्रहण नहीं कर सकता। हम इसका हर स्तर पर विरोध करने को तैयार हैं।






























































































