कार्यकर्ताओं ने वोट से वंचित करने की कथित साजिश के खिलाफ उठाई आवाज बक्सर खबर। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विरोध में शनिवार को भाकपा माले ने ज्योति प्रकाश चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं का आरोप है कि भाजपा की साजिश के तहत गरीब और वंचित वर्गों को मताधिकार से वंचित किया जा रहा है।प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने साफ शब्दों में कहा कि यह पुनरीक्षण अभियान जनता के अधिकार छीनने का हथियार बन गया है। “गरीबों को वोट से वंचित करने की साजिश नहीं चलेगी,” इस नारे के साथ प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग किया कि गरीबों को वोट से वंचित करने की साजिश बंद हो। विशेष सघन पुनरीक्षण की प्रक्रिया को तत्काल वापस लिया जाए। मताधिकार की रक्षा कर लोकतंत्र को बचाया जाए। जनता को अपने वोट के अधिकार के प्रति जागरूक किया जाए। प्रदर्शन के दौरान माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कार्यकर्ताओं का जोश और आक्रोश दोनों देखने लायक था। वक्ताओं ने साफ किया कि यदि यह प्रक्रिया वापस नहीं ली गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन में इटाढ़ी सचिव जगनारायण शर्मा, बक्सर नगर सचिव ओमप्रकाश, आरवाईए जिला संयोजक राजदेव सिंह, संजय जी, आईसा नगर अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर, अजीत, कुंदन, मिथुन, जितेंद्र राम, राजा राम, वकील राम, मंगल राम, बहादुर राम, प्रमोद सिंह, बिहारी राम समेत अन्य कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए। वही दूसरी ओर डुमरांव में भी भाकपा-माले ने विरोध मार्च निकाला। माले कार्यालय से शुरू होकर नया थाना तक पहुंचे मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। जनसभा में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि यह प्रक्रिया गरीब, दलित, पिछड़े और मुस्लिम मतदाताओं को सूची से बाहर करने की साजिश है। उन्होंने चुनाव आयोग से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के आदेश को रद्द करने की मांग की।