अरावली, हिमालय और हसदेव अरण्य को बचाने की मांग, ज्योति प्रकाश चौक पर जोरदार प्रदर्शन बक्सर खबर। केन्द्र सरकार की नीतियों से पर्यावरण को हो रहे लगातार नुकसान के विरोध में रविवार को शहर का ज्योति प्रकाश चौक गवाह बना एक जोरदार जनआंदोलन का। भाकपा माले सहित अन्य वाम संगठनों के देशव्यापी आह्वान पर आयोजित इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने पर्यावरण बचाओ – भारत बचाओ का नारा बुलंद किया। प्रदर्शनकारियों ने अरावली पर्वतमाला, हिमालय, ग्रेट निकोबार और हसदेव अरण्य जैसे संवेदनशील इलाकों में हो रहे विनाश पर गहरी चिंता जताई। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के अरावली से जुड़े फैसले के बाद देशभर में छिड़ी बहस का असर जिला मुख्यालय में भी साफ दिखा। वक्ताओं ने सोन नदी जैसे स्थानीय पर्यावरणीय मुद्दों को भी उठाते हुए कहा कि विकास के नाम पर प्रकृति की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभा को संबोधित करते हुए इटाढ़ी सचिव जगनारायण शर्मा ने कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार आरएसएस की विचारधारा और अपने चंद औद्योगिक मित्रों के फायदे के लिए जंगलों और पहाड़ों को उजाड़ रही है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हजारों पेड़ों की असंवैधानिक कटाई कराई जा रही है। पर्यावरण बचेगा तभी देश बचेगा, कहते हुए उन्होंने बताया कि इसी नारे के साथ देशभर में विरोध दर्ज कराया जा रहा है। कार्यक्रम में आइसा, आरवाईए और ऐपवा के कार्यकर्ताओं के साथ पर्यावरण आंदोलन से जुड़े लोग और आम नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि देशव्यापी दबाव के कारण भले ही सरकार को अरावली के मुद्दे पर कदम पीछे खींचने पड़े हों, लेकिन पर्यावरण पर हो रहे हमलों के खिलाफ यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर नगर सचिव ओमप्रकाश सिंह कुशवाहा, आरवाईए जिला संयोजक राजदेव सिंह, नासिर, आइसा नगर सचिव अंकित सिद्धार्थ, ऐपवा की संध्या पाल, जिला कमिटी सदस्य जितेंद्र राम, राजाराम जी, माले नेता धर्मेंद्र यादव, अजय पांडेय, अनूप शर्मा, पवन भारती समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।






























































































