डीएवी पब्लिक स्कूल, डुमरांव की छात्रा की शानदार उपलब्धि, क्षेत्र में खुशी की लहर बक्सर खबर। डुमरांव स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा संस्कृति सिंह ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। संस्कृति ने 97.8% अंक हासिल कर न केवल विद्यालय में टॉप किया, बल्कि अंग्रेजी विषय में 100 में 100 अंक लाकर एक नया कीर्तिमान भी रच दिया।संस्कृति की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता अखिलेश्वर सिंह और अर्चना सिंह ने गहरा संतोष जताते हुए कहा, “यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के सहयोग का नतीजा है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य सीके पाठक ने कहा, “संस्कृति शुरू से ही मेहनती और जिज्ञासु रही है। अंग्रेजी में उसकी परफॉर्मेंस उसकी भाषा पर पकड़ और रचनात्मक सोच को दर्शाती है। यह पूरे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।” अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए संस्कृति ने कहा, “मैं अपने सभी शिक्षकों और माता-पिता की आभारी हूं, जिन्होंने हर वक्त मेरा साथ दिया।” छात्रों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा, “सफलता के लिए अनुशासन और आत्मविश्वास सबसे जरूरी हैं। मेहनत करते रहो और कभी हार मत मानो।” डीएवी पब्लिक स्कूल, डुमरांव की ओर से संस्कृति और उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी गई है। स्कूल प्रशासन ने विश्वास जताया है कि यह उपलब्धि संस्कृति की उज्जवल भविष्य यात्रा का केवल एक पड़ाव है।