-पंचायत की मुखिया ने शुरू कराई अपने यहां यह सुविधा
बक्सर खबर। अब बारुपुर पंचायत के लोगों को आरटीपीएस काउंटर पर धक्के नहीं खाने होंगे। सोमवार को इसकी सुविधा की शुरूआत बारुपुर पंचायत के भरखरा गांव में हुई। पंचायत मुखिया लिलावती देवी द्वारा इसका शुभारंभ किया गया है। पंचायत की तकनीकी सहायक रेणु कुमारी ने इस मौके पर भरखरा, उत्तमपुर, तारनपुर, रुपापोखर आदि गांव के लोगों का जाती-आवास ऑनलाइन कर सुविधा प्रारंभ कर दी। मुखिया प्रतिनिधि ज्ञानप्रकाश उपाख्य मिंटू उपाध्याय ने बताया कि आजकल सभी सुविधाएं ऑनलाइन हो गई हैं।
इसके लिए लोगों को निजी कम्प्यूटर ऑपरेटर और आरटीपीएस काउंटरों पर चक्कर लगाना होता है। लेकिन, यह सुविधा अब पंचायत मुख्यालयों पर भी सरकार के सहयोग से मिलने लगी है। इसकी कड़ी में यह सुविधा आज प्रखंड विकास पदाधिकारी के सहयोग से शुरू हो गई है। अब पंचायत के लोग आवास, जाति, आय जैसे प्रमाणपत्र के लिए यहां ऑनलाइन कर सकेंगे। आज पहले दिन जवाहर राम, मार्कण्डेय राम, बच्चे लाल राम, अशोक चौहान, बाबूलाल चौहान, काजल देवी आदि का आवेदन ऑनलाइन किया गया।

































































































