दो बूंद जिंदगी की का संदेश लेकर निकले सैकड़ो छात्र-छात्राएं बक्सर खबर। रोटरी क्लब की ओर से पोलियो उन्मूलन को लेकर सोमवार को एक ऐतिहासिक जागरूकता रैली निकाली गई। रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सचिव एसएम साहिल, वरिष्ठ रोटेरियन प्रदीप जायसवाल, पूर्व रीजनल डायरेक्टर दीपक अग्रवाल, रोटेरियन मनोज कुमार, प्रोजेक्ट चेयर रमाशंकर सिंह कुशवाहा सहित आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट रोड, आंबेडकर चौक और शहर की प्रमुख सड़कों से होती हुई पुनः स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए बच्चे दो बूंद जिंदगी की और रोटरी ने ठाना है, पोलियो मिटाना है के नारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल ने पोलियो उन्मूलन में अब तक अरबों रुपए खर्च किए हैं, जिसकी बदौलत 122 देशों से पोलियो का खात्मा हो सका है। उन्होंने कहा कि भारत में पोलियो भले खत्म हो गया हो, लेकिन सतर्कता और जागरूकता अभी भी जरूरी है। पूर्व रीजनल डायरेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि पोलियो उन्मूलन अभियान में भारत की सफलता में रोटरी की भागीदारी सौ फीसदी रही है। वहीं वरिष्ठ रोटेरियन प्रदीप जायसवाल ने कहा कि रोटरी क्लब अपनी सेवा और जनहित के अभियानों से पूरी दुनिया में पहचान रखता है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रांगण में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन किया गया।

































































































