-11 एवं 21 को डुमरांव के जगदीश अस्पताल में होगा ऑपरेशन
बक्सर खबर। रोटरी क्लब बक्सर द्वारा मंगलवार को नगर के गोयल धर्मशाला में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए आंखों की जांच की गई। चेयरमैन दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान लगभग 160 लोग पहुंचे। जांच के उपरांत 80 लोग ऐसे मिले जिनका ऑपरेशन किया जा सकता है। रोटरी बक्सर द्वारा संचालित जगदीश आई अस्पताल डुमरांव में 11 और 21 फ़रवरी को निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा।
रोटरी अध्यक्ष रवि किरण ने बताया कि हमारा क्लब हर साल मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन करता है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष लगभग 1000 निःशुल्क ऑपरेशन कराने लक्ष्य है। आयोजन को सफल बनाने के लिए रोटरी सचिव आशुतोष कुमार अस्थाना, आगामी अध्यक्ष राजेश केशरी, पूर्व अध्यक्ष सौरभ तिवारी ,पीडीजी डा० सी एम सिंह, सुमित मानसिंहका, मनोज वर्मा आदि ने सक्रिय सहयोग किया।

































































































