पेड़ लगाना, स्कूलों को गोद लेना और चिकित्सा दिवस जैसे सामाजिक कार्यों का लिया संकल्प बक्सर खबर। रोटरी क्लब की वर्ष 2025-26 की पहली बैठक शहर के सिविल लाइन स्थित रोटरी भवन में बड़े ही जोश और उत्साह के साथ आयोजित हुई। इस अहम बैठक की अध्यक्षता क्लब के नव-निर्वाचित अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने की। सचिव साहिल समेत क्लब के कई वरिष्ठ सदस्य और नए चेहरे भी इस मौके पर मौजूद रहे। बैठक में पूर्व गवर्नर डॉ सीएम सिंह, पूर्व अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रदीप जायसवाल, कृष्णानंद सिंह, राजेश केसरी, टीएन चौबे, मंजेश केसरी, सौरभ तिवारी, दीपक अग्रवाल, विवेक कुमार, गोपाल जी, मनोज वर्मा, मनोज सर्राफ, सुनील कुमार, सतेंद्र कुमार सिंह, रमेश गोयल, रवि निर्मल, अनिल जायसवाल, शिवधार, सूरज, सुजीत सागर, कुमार सोनू, प्रीतम, प्रिंस कुमार, रामाशंकर सिंह कुशवाहा जैसे दर्जनों नामचीन लोग शामिल हुए।
इस दौरान डॉ दिलशाद आलम ने अपने पहले ही भाषण में यह स्पष्ट कर दिया कि रोटरी क्लब इस बार कुछ अलग और ऐतिहासिक करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से शुरू हो रहे कार्यकाल में क्लब की प्राथमिकताएं होंगी — पेड़ लगाना, विद्यालयों को गोद लेना, चिकित्सा दिवस और सीए दिवस जैसे खास आयोजन। डॉ सीएम सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि रोटरी क्लब ने वर्षों से सामाजिक सेवा में जो मिसाल कायम की है, उसे और आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा, “एकता में बड़ी ताकत है, और जब तक हम साथ हैं, हमें कोई नहीं रोक सकता।” वहीं, वर्तमान अध्यक्ष मनीष कुमार पांडेय ने डॉ दिलशाद आलम के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि क्लब निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों को छुएगा। मीटिंग में राजेश केसरी और कृष्णानंद सिंह ने अर्ली बर्ड में सदस्यता शुल्क भी जमा कर एक मिसाल कायम की।

बैठक में पुराने अधूरे कार्यों को सुधारने और क्लब की सामाजिक भागीदारी को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का भी निर्णय लिया गया। सरवर आलम, जो कि 2025-26 के सचिव भी हैं, उन्होंने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोटरेक्ट के सदस्यों ने भी अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम का समापन तालियों की गूंज और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने किया।