रोटरी क्लब के स्वास्थ्य शिविर में 300 मरीजों की हुई जांच

0
17

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दिया इलाज, 30 दिसंबर को फिर लगेगा पीपीएच कैंप                                         बक्सर खबर। रोटरी क्लब की ओर से मंगलवार को स्थानीय श्री चंद्र मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर सह पीपीएच कैंप का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 9:30 बजे से शुरू हुआ, जिसमें लगभग 300 मरीजों की जांच की गई और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. सौरभ राय, कंसल्टेंट फिजिशियन एंड डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. दिलशाद आलम, गाइनी विशेषज्ञ डॉ. गुड़िया और दंत सर्जन डॉ. खालिद रजा ने अपनी सेवाएं दीं। स्वास्थ्य जांच के साथ मरीजों का मधुमेह, रक्तचाप, वजन, लंबाई आदि की जांच की गई।

रोटरी क्लब के सदस्यों ने बताया कि अगले महीने 30 दिसंबर को एक बार फिर पीपीएच कैंप का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य लाभ ले सकें। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सचिव एसएम साहिल, सीनियर रोटेरियन प्रदीप जायसवाल, मनोज कुमार, आशीष गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयर राजेश केसरी, वाइस प्रोजेक्ट चेयर मंजेश केसरी, अनिल मानसिंहका, संजय सर्राफ, अमृता केसरी, मनीष पांडेय सहित कई रोटेरियन और रोटरेक्ट राहुल, प्रिंस, मनीष आदि सक्रिय रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा अरिष्ट मेडिसिन के प्रतिनिधि भी सहयोग में जुटे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here