किला मैदान में रोट्रैक्ट का जलवा, रोटरी क्लब को दी करारी शिकस्त

0
93

डॉ. दिलशाद की कप्तानी पर भारी पड़े सोनू वर्मा के धुरंधर, मैन ऑफ द मैच बने राहुल जायसवाल                      बक्सर खबर। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ऐतिहासिक किला मैदान में रोटरी क्लब बक्सर और रोट्रैक्ट क्लब बक्सर के बीच फैंसी एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में रोट्रैक्ट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोटरी क्लब को शिकस्त दी। मैच को देखने के लिए किला मैदान में सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी रही, जिन्होंने पूरे मुकाबले का भरपूर आनंद लिया। रोटरी क्लब की टीम की कप्तानी रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने की, जबकि रोट्रैक्ट क्लब के कप्तान सोनू वर्मा रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोटरी की ओर से विनय कुमार ने अच्छी शुरुआत दिलाई। कप्तान डॉ. दिलशाद आलम ने भी उपयोगी रन जोड़े, वहीं राजकुमार ने करीब 12 रन का योगदान दिया। रोटरी टीम ने निर्धारित ओवरों में 101 रनों का लक्ष्य रोट्रैक्ट के सामने रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोट्रैक्ट टीम की ओर से राहुल जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोट्रैक्ट टीम में कप्तान सोनू वर्मा, उपकप्तान सुजीत गुप्ता सहित सागर वर्मा, प्रीतम वर्मा, प्रिंस जायसवाल, राज गुप्ता, वेद प्रकाश, अमित वर्मा, राजू वर्मा और राहुल गुप्ता शामिल रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीजी डॉ. सीएम सिंह एवं प्रदीप जायसवाल उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि जीत और हार खेल के दो पहलू हैं, दोनों टीमों ने सराहनीय खेल भावना का परिचय दिया। अंपायर की भूमिका पंकज वर्मा और कन्हैया यादव ने निभाई, जबकि कमेंट्री निक्की जायसवाल ने की। रोहित सिंह द्वारा उपलब्ध कराए गए पूरे प्लेइंग किट के लिए उनका भी धन्यवाद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here