——10 ग्राम से अधिक ज्वेलरी पर मात्र 9.9% मेकिंग चार्ज बक्सर खबर। शहर के प्रतिष्ठित आभूषण प्रतिष्ठान आरके ज्वेलर्स ने अपनी 25वीं सालगिरह बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाई। इस विशेष अवसर पर दुकान को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे उत्सव का माहौल देखने को मिला। सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्राहक आरके ज्वेलर्स पहुंचने लगे और सालगिरह की खुशियों में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रोपराइटर विनय कुमार सर्राफ और उनकी धर्मपत्नी मंजूषा देवी द्वारा संयुक्त रूप से केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राहकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिष्ठान की ओर से आए हुए सभी ग्राहकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा उनके लिए जलपान की व्यवस्था की गई। 25वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए आरके ज्वेलर्स ने ग्राहकों के लिए एक विशेष बंपर ऑफर भी प्रस्तुत किया।
इस ऑफर के तहत 10 ग्राम या उससे अधिक वजन की किसी भी ज्वेलरी पर मात्र 9.9 प्रतिशत मेकिंग चार्ज लिया गया। इस आकर्षक ऑफर के चलते ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और दिनभर खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। यह ऑफर कुछ दिनों तक जारी रहेगा। ग्राहकों ने आरके ज्वेलर्स की 25 वर्षों की ईमानदार, भरोसेमंद सेवा और उत्कृष्ट गुणवत्ता की सराहना करते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। वहीं, प्रतिष्ठान प्रबंधन ने भी ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी बेहतर सेवा और शुद्धता के साथ आभूषण उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया। आरके ज्वेलर्स की 25वीं सालगिरह न सिर्फ एक व्यावसायिक उपलब्धि रही, बल्कि ग्राहकों और प्रतिष्ठान के बीच बने विश्वास और संबंधों का भी भव्य उत्सव साबित हुई।





























































































