जिला संगठन प्रभारी अशोक पांडेय ने मतदाता सूची की जांच करने का दिया कार्यकर्ताओं को टास्क बक्सर खबर। राष्ट्रीय जनता दल ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची में कटे हुए नामों को जोड़ने के लिए बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। इसको लेकर शुक्रवार को जिला कार्यालय में जिला संगठन प्रभारी अशोक कुमार पांडेय की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। अशोक पांडेय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता सूची में पार्टी के समर्थक मतदाताओं के कई नाम गायब हैं। ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने-अपने इलाके में घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करें और जिनका नाम कटा है, उनका फॉर्म तुरंत भरें।
उन्होंने निर्देश दिया कि “वोटर लिस्ट बूथ अध्यक्ष तक पहुंचाएं, हर घर मिलकर मतदाताओं का मिलान करें, और यह सुनिश्चित करें कि एक भी नाम छूट न पाए।” इसके लिए प्रदेश नेतृत्व की गाइडलाइन के अनुसार सभी अध्यक्षों को प्रशिक्षित भी किया गया। बैठक में मौजूद सभी प्रखंड एवं नगर अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से जिला संगठन प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि जिले की सभी चारों विधानसभा सीटों पर राजद के प्रत्याशी घोषित किए जाएं। उनका कहना था कि अगर सभी सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार उतारे जाते हैं, तो चुनाव जीतना आसान हो जाएगा।

बैठक में जिला प्रधान महासचिव धनपति चौधरी, झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष भारती, युवा राजद जिलाध्यक्ष सत्येंद्र आजाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजबिहारी सिंह, बद्री सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ददन पासवान, आफताब आलम, उमेश कुमार सिंह, धर्मराज चौहान, रामप्रवेश सिंह, राजकिशोर सिंह, मनोज ठाकुर, महेन्द्र राम, मुन्ना खां, शहवाज अख्तर, सरोज राजभर, अजीत राम, तुषार विजेता, दीपक कुमार यादव समेत कई नेता शामिल हुए।