किसानों की बदहाली और सरकार की नीतियों पर हुई चर्चा, राजद ने विशेष योजनाओं का किया वादा बक्सर खबर। राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ की जिला इकाई द्वारा मंगलवार को स्थानीय नगर भवन में किसान सम्मेलन सह कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबलू यादव ने की, जबकि संचालन परशुराम शर्मा ने किया। सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार न तो किसानों की आय दोगुनी कर पाई, न ही दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा निभा पाई।
सम्मेलन में जिले भर से सैकड़ों की संख्या में किसान व राजद कार्यकर्ता शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि किसानों को समय पर बिजली, पानी, खाद और बीज नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगी है, जबकि खेतों में पानी की भारी किल्लत से सुखाड़ जैसी स्थिति बन गई है।

राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बबलू यादव ने कहा कि “किसानों की हालत को सुधारने के लिए ठोस नीति और तकनीकी मदद की जरूरत है। हमारी सरकार बनी तो किसानों के लिए विशेष योजनाएं लाई जाएंगी।

सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता गणपति मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष भारत यादव, अल्पसंख्यक सेल अध्यक्ष इस्तखार अहमद उर्फ, सत्येंद्र यादव, संतोष भारती, लाल बाबू सिंह, अनिल सिंह, आलोक जायसवाल, देवेंद्र यादव, वीरेंद्र शाह, सुधीर गुप्ता, अजीत राय, विवेक कुमार, अखिलेश सिंह, आफताब आलम, राजेंद्र यादव, बृज बिहारी सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पूजा कुमारी, शैलेंद्र यादव, लड्डू यादव, हीरामन राम, तुषार विजेता, रामेश्वर सिंह, शिवजी यादव, ददन पासवान, राकेश सिंह सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।