‌‌‌ अर्जुन की हत्या पर राजद का सड़क जाम, एसपी के आश्वासन पर हटे लोग

0
1053

– हत्या प्रकरण में पुलिस को मिले अहम सुराग, उचित कार्रवाई आश्वासन
बक्सर खबर। अर्जुन यादव का शव जैसी ही अपराह्न चार बजे के उपरांत चौसा गोला पहुंचा। इस घटना के विरोध में राजद के नेता सड़क पर उतर आए। राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव, सीपीआई के विधायक अजीत कुशवाहा व मृतक के परिजन समेत राजद के अनेक नेता व कार्यकर्ता सड़क पर बैठक कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बक्सर-चौसा रोड पर जहां से रामगढ़ मार्ग अलग होता है। उस तीन मोहानी पर सभी लोग सड़क के मध्य बैठ गए थे। हालांकि मौके पर डीएसपी धीरज कुमार पहुंचे।

उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बातचीत की और आश्वस्त किया कि प्रशासन अपना काम रहा है। इस सिलसिले में वहां मौजूद लोगों ने एसपी से भी बात की। पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया कि हमारे हाथ अहम सुराग लगे हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। यह सब कुछ होने के उपरांत रात आठ बजे के लगभग शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सूचना के अनुसार अभी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई हैं। लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन, किसी का नाम पीड़ित पक्ष द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है। हालांकि धरने पर बैठे लोग राज्य सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here