बक्सर खबर। 15 अगस्त को स्वतंत्रा दिवस के साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी है। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है। गुरुवार को पूर्णिमा तिथि सूर्योदय से लेकर अपराह्न 4:16 तक रहेगी। उस समय अवधि तक बहने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं। पंडित नरोत्तम द्विवेदी बताते हैं। गुरुवार की तिथि बहुत ही उपयुक्त है। भद्रा नक्षत्र का इस समय अवधि में कहीं भोग नहीं है।































































































