अलग-अलग कार्यक्रमों में अधिवक्ताओं, प्रध्यापकों व प्रबुद्धजनों से किया संवाद बक्सर खबर। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और ऑल इंडिया बार काउंसिल के सात बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए मनन मिश्रा का शनिवार को जोरदार स्वागत हुआ। जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने देश की सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर की स्थिति और कानूनी सुधारों सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर खुलकर अपनी बात रखी। जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद मनन मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर मोर्चे पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सीमाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और देशवासियों को आश्वस्त किया कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच तेज गति से चल रही है।दोषियों को “उनकी कल्पना से भी सख्त सजा” दिलाने का भरोसा दिलाते हुए सांसद ने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
धारा 370 के संबंध में पूछे गए सवाल पर मनन मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया है, जिससे वहां के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन और पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दूबे भी मौजूद रहे। प्रेस वार्ता के अलावा सांसद ने तीन और कार्यक्रमों में शिरकत कर जिले के लोगों से संवाद किया और कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। अपने पहले कार्यक्रम में सांसद महोदय ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। विद्वान अधिवक्ताओं ने देश की कानूनी प्रक्रिया में आ रही जटिलताओं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान के उपाय सुझाए। सांसद ने भी भरोसा दिलाया कि भारत के विकास के लिए कानूनी सुधारों को प्राथमिकता दी जाएगी। दूसरा एमवी कॉलेज में आयोजित सभा में जिले के प्राध्यापकों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। इस अवसर पर समाज में रहने वाले लोगों के सामाजिक उत्थान को लेकर विचार साझा किए गए। सांसद ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। तीसरा कार्यक्रम गोयल धर्मशाला में आयोजित किया गया, जहां विभिन्न संगठनों के सदस्यों का अभिनंदन किया गया। वर्षा पाण्डेय के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने शिरकत की।