कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के मजदूरों को किया गया सम्मानित बक्सर खबर। मजदूर दिवस के अवसर पर शहर के चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए मजदूरों को सम्मानित किया गया और उनके अमूल्य योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम के संबोधन से हुआ। उन्होंने मजदूरों को देश का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि उनके बिना कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हो सकता और देश का विकास अधूरा है।
जन सुराज पार्टी के प्रवक्ता साबित रोहतास्वी ने इस अवसर पर देश भर के लाखों कार्यरत मजदूरों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मजदूर हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनका दायरा सीमित नहीं है। अरुण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मजदूर दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हर छोटी-बड़ी सफलता के पीछे मजदूरों की कड़ी मेहनत छिपी होती है और हमें उनका आभार व्यक्त करना चाहिए।कार्यक्रम में मंजू कुमारी, जनार्दन सिंह और जयप्रकाश को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, रुखसाना, सोनम कुमारी, श्रीवास्तव, अंजलि, रोशन कुमार, इम्तियाज अख्तर, विकास ठाकुर, अरुण कुमार, जितेंद्र कुमार गुड्डू, भारत प्रसाद, रामदुलार चौधरी सहित कई अन्य लोगों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।