सेवा बस्ती में बच्चों के बीच चॉकलेट, कॉपी और कलम का वितरण बक्सर खबर। भाजपा नगर पश्चिमी की ओर से बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान सेवा बस्ती में छोटे बच्चों के बीच चॉकलेट और कॉपी-कलम बांटकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी आधुनिक युग के शिल्पकार हैं, जिन्होंने हर वर्ग के लिए योजनाओं की झड़ी लगा दी है। इसी वजह से जनता का भरोसा और भी मजबूत हुआ है। आज भारत की साख वैश्विक मंच पर बढ़ी है और इसके सूत्रधार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं।”
कार्यक्रम का संचालन कर रहे नगर महामंत्री अंजय चौबे ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के समय मोदी जी ने सेना को खुली छूट दी थी, नतीजतन आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद हुए। इस कूटनीतिक जीत का ही असर था कि दुनिया के किसी भी देश ने पाकिस्तान का पक्ष नहीं लिया।” मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक स्वर में प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु होने की प्रार्थना भी की। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सोनू राय, नगर उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, गोरखनाथ वर्मा, मनीष चौबे, नगर महामंत्री पवन चौरसिया, नगर मंत्री दीपक तिवारी, नीलमणि चौधरी, आशु राय, विकास राय सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

































































































