वामन द्वादशी की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक

0
101

-चार सितंबर को नगर में किला मैदान से निकलेगी रथयात्रा                                                                  बक्सर खबर। नगर के आईटीआई मैदान स्थित मनोकामना हनुमान मंदिर के पास वामन ग्लोबल फाउंडेशन की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सागर सिंह ने की जबकि संचालन राहुल राय ने किया। बैठक में आगामी चार सितंबर को वामन द्वादशी के अवसर पर आयोजित होने वाली भगवान वामन की रथयात्रा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संगठन अध्यक्ष मनमन पांडेय और सचिव सिकंदर सिंह ने बताया कि रथ सजावट, भगवान वामन की प्रतिमा स्थापना, महाप्रसाद वितरण और यात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था जैसे मुख्य विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

अध्यक्ष ने कहा कि रथयात्रा किला मैदान स्थित रामलीला मंच से वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजन के साथ शुरू होगी और नगर भ्रमण करते हुए सुमेश्वर स्थान स्थित वामन धाम में सम्पन्न होगी। रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। संगठन का दावा है कि इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा के समापन के बाद सभी भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से मुकेश राम उर्फ विरप्पन, राकेश रंजन सिंह उर्फ गुड्डू, अधिवक्ता राघव कुमार पांडेय, अविनाश राय उर्फ बबुआ, गणेश पांडेय, पंकज उपाध्याय, ओम जी यादव, मुकेश सिंह, तूफानी यादव, जय शंकर राय, सचिन पांडेय, शिक्षक नेता शिवजी दुबे, कमलाकर मिश्रा, छोटू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here