पंचकोसी परिक्रमा की तैयारियां पूरी, 13 को लगेगा लिट्टी-चोखा का महाप्रसाद 

0
198

डीएम-एसपी ने दिए सख्त निर्देश, स्वच्छता, सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष जोर                                        बक्सर खबर। धार्मिक आस्था, अध्यात्म और लोक परंपरा का ऐतिहासिक पंचकोसी परिक्रमा इस वर्ष 9 नवम्बर से 13 नवम्बर तक जिले में आयोजित की जाएगी। इस पावन यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने शनिवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए साफ निर्देश दिए हैं कि यह आयोजन पूर्णतः धार्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप में संपन्न होगा। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के कारण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि परिक्रमा से जुड़ी सभी तैयारियां चुनाव आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए की जाएंगी। किसी भी प्रकार का राजनीतिक प्रचार, बैनर, पोस्टर या मंचन सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा।

इस आयोजन की तैयारी की समीक्षा उप विकास आयुक्त, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता तथा सभी कार्यपालक पदाधिकारी लगातार कर रहे हैं।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि पूरे परिक्रमा मार्ग पर स्वच्छता और कचरा निष्पादन की सुदृढ़ व्यवस्था रहे। भीड़ प्रबंधन, चिकित्सा दल, पेयजल, एम्बुलेंस और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल पूरी तरह सक्रिय रहें। अंतिम दिन सामूहिक लिट्टी-चोखा स्थल किला मैदान और चरित्रवन क्षेत्र की साफ-सफाई और निगरानी विशेष रूप से सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं कि पूरे मार्ग पर लॉ एंड ऑर्डर की सुदृढ़ व्यवस्था लागू रहे। संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेडिंग और नियंत्रित एंट्री एग्जिट सिस्टम लागू किया जाए। भीड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग फोर्स, फुट फोर्स और नाका ड्यूटी सक्रिय रहें। जिला प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं, समाजसेवी संगठनों, पर्यटकों और नागरिकों से अपील की है कि वे अनुशासन, शांति, स्वच्छता और पवित्रता के साथ इस महायात्रा में भाग लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here