-विजेता को मिलेंगा 35 हजार का इनाम, उप विजेता को 20 हजार
बक्सर खबर। किला मैदान में एक अगस्त को प्रीमियर लीग आयोजित हो रहा है। इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। दो दिनों तक चलने वाले डे नाइट टूर्नामेंट में शामिल होने टीम चाहे तो फाइनल मुकाबला जीत 35 हजार रुपये का इनाम जीत सकती है। उपविजेता को भी 20 हजार रुपये नकद की राशि दी जाएगी। लेकिन, प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आपको मुकम्मल शुल्क अदा करना होगा।
जिसकी जानकारी खबर के साथ दी गई तस्वीर में प्राप्त कर सकते हैं। इस पर आयोजन समिति के सदस्य फरह अंसारी व विक्की जायसवाल का नंबर भी दिया गया है। उस पर संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह खेल दो दिनों तक होगा। अर्थात दो अगस्त को ही इसका फाइनल खेला जाएगा।


































































































