सुरक्षा, सफाई, स्वास्थ्य और बिजली आपूर्ति पर विशेष निर्देश बक्सर खबर। श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मंदिर परिसर और मुख्य पहुंच पथ का जायजा लेते हुए मौजूद अधिकारियों और पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर को मंदिर परिसर में स्थित तालाब में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाव, नाविक और गोताखोर की तैनाती सुनिश्चित करने तथा एसडीआरएफ टीम को भी लगवाने का आदेश दिया गया।
नगर पंचायत ब्रह्मपुर के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए। विशेषकर सोमवार को तीन पालियों में सफाई कर्मियों की विशेष तैनाती की व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, साइनेज और रौशनी आदि हर हाल में मुहैया कराई जाए। श्रावणी मेले में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के मद्देनजर नगर निकाय को मंदिर क्षेत्र और उसके आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रवेश और निकास द्वार पर साइनेज लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और लटकते तारों की जांच कर तुरंत मरम्मती कराने को कहा गया है।

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की ड्यूटी, जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ऑपरेशन थिएटर और एंबुलेंस को चौबीसों घंटे तैयार स्थिति में रखने को कहा गया। डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मेले के दौरान विधि व्यवस्था के पूर्ण प्रभार में रहेंगे। खासकर सोमवार और शिवरात्रि जैसे विशेष दिनों पर वे खुद मौके पर उपस्थित रहकर शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार रहेंगे। निरीक्षण के दौरान डुमरांव के एसडीओ और एसडीपीओ सहित संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं मंदिर समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।