‌‌‌ पुलिस ने बरामद किया घर से हथियार, आरोपी फरार

0
2731

-पहले से दर्ज हैं कई मामले, हो रही है तलाश
बक्सर खबर। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने छापामारी कर शहर के सटे सैनिक कॉलोनी से अवैध हथियार बरामद किया है। पुलिस का कहना है, गुप्त सूचना मिली थी। जासो रोड के समीप बावन बीघा इलाके में स्थित सैनिक कॉलोनी के राहुल ओझा के पास अवैध हथियार है। पुलिस ने रविवार की रात वहां अचानक धावा बोला। लेकिन, आरोपी वहां पकड़ में नहीं आया। घर की तलाशी ली गई तो एक देसी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस मौके से बरामद हुए।

मुफस्सिल के थानाध्यक्ष शंभू भगत के अनुसार राहुल पूर्व से ही आपराधिक चरित्र का है। वह मूल रूप से ब्रह्मपुर थाना के निमेज गांव निवासी बृजभान ओझा का पुत्र है। हमारी टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है। फिलहाल वह पकड़ से बाहर है। हम यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं। उसने हथियार कहां से प्राप्त किया और उसे रखने के पीछे उसका क्या मकसद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here