गणतंत्र दिवस पर खेल के जरिए दिया सामाजिक समरसता का संदेश बक्सर खबर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस–पब्लिक मैत्री संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से सोमवार को चौसा खेल मैदान में पुलिस प्रशासन एकादश और पब्लिक एकादश के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन को प्रशासन और नगर पंचायत का पूरा सहयोग मिला, जबकि बड़ी संख्या में मौजूद खेल प्रेमियों ने कार्यक्रम को उत्सव का रूप दे दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन एकादश ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के प्रेम कुमार ने बेहतरीन 52 रन की पारी खेली, जबकि सुजीत कुमार ने उपयोगी 46 रनों का योगदान दिया। निर्धारित ओवरों में पुलिस टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया और चौसा एकादश को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चौसा एकादश की शुरुआत लड़खड़ाती रही। पुलिस टीम की सधी हुई गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 125 रन पर सिमट गई। इस तरह पुलिस प्रशासन एकादश ने 34 रन से मैच जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया।मैच का उद्घाटन प्रो. रमेश चन्द्र सहाय, पूर्व जिप सदस्य डॉ. मनोज कुमार यादव और संजय मास्टर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी शम्भू भगत ने कहा कि इस तरह के आयोजन पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास, सहयोग और सौहार्द को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। वहीं बीडीओ मनोज पासवान ने खेल को सामाजिक समरसता और सकारात्मक संवाद का सशक्त माध्यम बताया।मैच में अंपायर की भूमिका रामनारायण दुबे और छठ्ठु यादव ने निभाई, जबकि कमेंट्री अमर कुमार ने की। आयोजन में विवेक चौबे, रामशीष सिंह, विनोद यादव, नितेश उपाध्याय, सुनील यादव, काजू मिश्रा, अधिवक्ता राम लखन पाल, दीनबंधु सिंह सहित कई गणमान्य लोगों की सक्रिय सहभागिता रही।





























































































