‌‌‌ चंदन चोरों की तलाश में पुलिस के हाथ खाली, यूपी ले जाने की संभावना

0
691

– नगर थाने की पुलिस ने मंदिर के लोगों से की पूछताछ
बक्सर खबर। नाथ बाबा मंदिर से चंदन के पेड़ चोरी करने वालों का अभी तक सुराग नहीं मिला है। नगर थाने की पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पूछताछ के लिए मंदिर के दो परिकरों को भी थाने बुलाया गया था। जो रात के वक्त वहां मौजूद थे अथवा जिसने सबसे पहले भागते चोरों को देखा। एसडीओ कार्यालय के कर्मियों से पूछताछ हुई अथवा नहीं। यह बात पुलिस ने अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। जांच के दौरान सोमवार को एसडीएम आवास के समीप लगे कैमरे से पता चला कि रात साढ़े बारह बजे एमवी कॉलेज की तरफ से चार लोग नाथ मंदिर की तरफ जाते नजर आए।

लेकिन, फिर उनकी वापसी नहीं हुई। इस संबंध में ताजा अपडेट के लिए नगर कोतवाल से मंगलवार की शाम बात की गई। उन्होंने कहा अभी हम लोग जांच कर रहे हैं। कुछ स्पष्ट सुराग नहीं मिला। क्या चंदन के पेड़ गंगा पार यूपी ले जाए गए हैं? यह पूछने पर उन्होंने कहा ऐसा हो सकता है। लेकिन चोर उसे गंगा के तट के सहारे ही लेकर भागे हैं। यह बात तो अभी तक की जांच में स्पष्ट हुई है। सोमवार को जांच में मदद के लिए खोजी कुत्ते को भी बुलाया गया था। जो रानी घाट तक गया था। लेकिन, उसके आगे नहीं बढ़ा। पुलिस इस मामले में तकनीकी आधार पर कुछ सुराग तलाश रही है। आगे जो अपडेट आएंगे, हम उससे आपको अवगत कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here