-मिलेगी अच्छी सैलरी, 10 सितंबर से हर प्रखंड में लगेगा रोजगार मेला
बक्सर खबर। वैसे युवा जो जोश से भरे हैं और चुस्त व चौकन्ने हैं। उनके दरवाजे पर नौकरी दस्तक देने पहुंची है। उन्हें एस आई एस इंडिया लिमिटेड में काम करने का मौका मिलेगा। इसकी सूचना जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर द्वारा दी गई हैं उनके अनुसार प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर अलग-अलग तिथि को शिविर आयोजित होगा। जिसमें युवा अपना आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता से जुड़ा प्रमाणपत्र लेकर आ सकते हैं। शिविर में सुरक्षा प्रहरी व सुपरवाइजर की भर्ती होगी।
जाने किस प्रखंड में कब लगेगा शिविर
बक्सर खबर। जो तिथियां निर्धारित हुई है उसमें 10 सितंबर को राजपुर प्रखंड परिसर में, दिनांक 11 को चौसा प्रखंड में, 12 सितंबर को इटाढी प्रखंड परिसर में, 13 सितंबर को संयुक्त श्रम भवन, आई0टी0आई0 परिसर में, दिनांक 14 को डुमरांव प्रखंड परिसर, 17 को नावानगर प्रखंड परिसर में, दिनांक 18 को ब्रह्मपुर प्रखंड परिसर में, 19 को केसठ प्रखंड परिसर में, 20 को चौगाई प्रखंड परिसर में एवं दिनांक 21 को सिमरी प्रखंड परिसर में निर्धारित किया गया है।
संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करेंगे तथा उक्त शिविर में आवेदकों का चयन एस0आई0एस0 इंडिया लिमिटेड के मापदंड के अनुसार की जायेगी। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का आवासीय प्रशिक्षण एवं किट/सामग्री दी जायेगी। जिसका शुल्क अभ्यर्थियों को वहन करना होगा। जिला नियोजनालय निजी नियोजकों एवं अभ्यर्थियों के बीच मात्र समन्वय एवं सहयोग की भूमिका निर्वहन करती है।



































































































Bihar board iac