वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस की छापेमारी, तस्कर फरार बक्सर खबर। वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। जांच के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो पिकअप को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में गाड़ी से 100 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई। मिली जानकारी के अनुसार, जब्त शराब में 50 पेटी ऑफिसर चॉइस 180 एमएल टेट्रा पैक व्हिस्की और 50 पेटी 8 पीएम 180 एमएल टेट्रा पैक व्हिस्की शामिल है। कुल मिलाकर लगभग 864 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है।
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और फरार तस्करों की तलाश जारी है। उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम 30ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि “राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर शराब की खेप ले जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन विभाग सतर्क है और सीमावर्ती इलाकों व चेकपोस्ट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।”